राज ठाकरे की जुबान से बड़े दिनों बाद हिंदी के बोल फूटे लेकिन जुबान पर व्यंग्य की भाषा थी. नासिक की सभा में एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर दागे ये व्यंग्य वाण और ये भी कहा कि हमें नसीहत की जरूरत नहीं.