बीजेपी-शिवसेना और NCP- कांग्रेस का गठबंधन टूटने के बाद राज ठाकरे हरकत में आ गए हैं. राजठाकरे ने इस गठबंधन के टूटने परसियासी दांव फेंकते हुए कहा है कि, 'दूसरे दलों में विसफोट हो रहा है, यह मुद्दा नहीं है. लोग जब अपने बारे में सोच रहे हैं तो अबसमय आ गया है कि हम महाराष्ट्र की जनता और राज्य के विकास के बारे में सोचे'.
Raj Thackeray statement over parties alliance break up