एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे पहुंचे हैं गुजरात और बने हैं मुख्यमंत्री के सरकारी मेहमान. राज ने आज मोदी से मुलाकात की. इस दौरे का सियासी मतलब शिवसेना कुछ भी निकाले, राज ठाकरे तो खुलकर नरेंद्र मोदी का गुणगान कर रह रहे हैं. खास बात ये है कि हमेशा मराठी में बात करने वाले राज यहां हिंदी में भाषण दे रहे हैं.