मुंबई को लेकर पिछले कुछ दिनों से शिव सेना जो कुछ कर रही है क्या उसे आप सियासत कहेंगे? शायद नहीं. ये तो खालिस दादागीरी नजर आती है. शिव सेना के खिलाफ कुछ भी बोला तो आपकी खैर नहीं. यही है शिव सेना की धमकी, जिससे कोई नहीं बच पाया.