राजा चौधरी को अगर आप भूलने लगे हों तो याद कर लीजिए, जीहां हम उसी राजा चौधरी की बात कर रहे हैं जो गाहे-बगाहे किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में आ ही जाते हैं. इस बार वो मूड में आए तो मुंबई पुलिस पर फ़ायर हो गए कि पुलिस भ्रष्ट है, घूस खाती है. मीडिया पर तड़के-भड़के, लग रहा था कि वो टल्ली हैं.