पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ उस दौर में ख्वाजा के दर पर जियारत करने आ रहे हैं, जब भारत-पाक रिश्तों के बीच खटास है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खुद कहा था कि आतंकवाद से कोई समझौता नहीं होगा. लेकिन, पाक प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर अब सरकार जहां शिष्टाचार की दुहाई दे रही है,वहीं यात्रा के विरोध में भी आवाज उठी है.