पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का गर्मजोशी से स्वागत करने और उनके साथ लंच करने को लेकर भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सफाई पेश की है. सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उन्होंने औपचारिक तौर पर राजा परवेज अशरफ का स्वागत किया और इस दौरान राजनीतिक मसलों पर कोई बात नहीं हुई. खुर्शीद ने कहा कि यह आपसी संबंधों के बीच चर्चा करने का मौका नहीं था.