scorecardresearch
 
Advertisement

एयरफोर्स का MIG-23 एयरक्राफ्ट क्रैश

एयरफोर्स का MIG-23 एयरक्राफ्ट क्रैश

राजस्थान के बालेसर में एयरफोर्स का MIG-23 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसा गुरुवार दोपहर जोधपुर के पास बालेसर में हुआ. प्लेन का मलबा मिल गया है. प्लेन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. राहत की बात ये है कि दोनों पायलट सुरक्षित निकल आए. बता दें कि मिग विमान भारत को रूस से मिले हैं. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-23 और मिग-27 विमान हैं. हालांकि, पिछले कई सालों से मिग विमानों के हादसे अक्सर होते रहना चिंता की बात है. वायुसेना के कई मिग विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement