कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने अपने दौरे की शुरुआत अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज़ के दर पर माथा टेक कर की. इसके बाद राहुल गांधी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर गए. राहुल गांधी ने ब्रह्मा मंदिर में विधिवत पूजा भी की. खास बात ये रही कि इस पूजा के दौरान राहुल गांधी ने अपने गोत्र का नाम भी उजागर किया. पुष्कर में राहुल गांधी ने कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के नाम से पूजा की. आपको बता दें कि राहुल गांधी के गोत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई बार उन्हें निशाने पर ले चुकी है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर उनका गोत्र ना बताने का आरोप लगाया था. “ To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable ”
Congress president Rahul Gandhi today paid obeisance at the 13th century dargah of Sufi saint Khwaja Moinuddin Chisti in Ajmer. Mr Gandhi was accompanied by Rajasthan Congress chief Sachin Pilot and former state chief minister Ashok Gehlot. Gandhi family traditional khadim (cleric) made him perform 'ziyarat' at the dargah. Rahul Gandhi also offers prayers at Brahma Temple and on the banks of Brahma Sarovar in Pushkar.