scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: फतेहपुर शेखावटी में वोटिंग के दौरान झड़प

राजस्थान: फतेहपुर शेखावटी में वोटिंग के दौरान झड़प

राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में झड़प हो गई है. यहां के चमड़िया कॉलेज के पास विवाद हुआ. दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को चोट आई है, पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा. भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा  सीकर के नगर परिषद के पास झगड़ा हुआ है, इसमें दो लोगों को चोट आई है. राजस्थान में आज 200 में से 199 विधानसभा सीटो के लिए मतदान हो रहा हैं.  लोग घरों से निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है.  चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

There is a clash between two factions in Fatehpur Shekhawati of Rajasthan. There is a dispute near Leather College here. One person has been injured during the quarrel between the parties, the police threw the people there from there. Heavy police force has been deployed. Apart from this, there is a quarrel near City Council of Sikar, two people have been injured in this. In Rajasthan today, 199 out of 200 Assembly constituencies are going to be voted for. People are coming out of the house and taking part in the grand festival of democracy

Advertisement
Advertisement