scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में स्पीकर का 'खेल', बंगले की बंदर-बांट!

राजस्थान में स्पीकर का 'खेल', बंगले की बंदर-बांट!

राजस्थान में भले ही बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई लेकिन उसके नए विधायकों को शपथ लेने से पहले ही बंगला अलॉट हो चुका है. ये मेहरबानी उन पर पिछले स्पीकर ने की है, जिन पर मनमानी के आरोप लग रहे हैं. राजस्थान में सत्ता बदल गई, वसुंधरा सरकार चली गई और गहलोत सरकार आ गई लेकिन स्पीकर फिलहाल वही हैं जो पिछली सरकार के दौरान थे. कैलाश मेघवाल ने बीजेपी के विधायक को 37 बंगले अलॉट कर दिए और ये काम सरकार के शपथ लेने से एक दिन पहले ही कर दिया यानी 16 दिसंबर को जबकि राज्यपाल ने विधानसभा 12 दिसंबर को ही भंग कर दी थी. कांग्रेस का आरोप है कि ये कदम अवैध है और इसे खारिज कर दिया जाएगा.

Former chief minister Vasundhara Raje was re-allotted her official residence, 13, Civil Lines, in Jaipur without any charges.Even though 8, Civil Lines is the official chief minister residence in Jaipur, Raje had chosen 13, Civil Lines as her official residence since coming to power in 2013. She had been allotted the bungalow as the Leader of Opposition in 2008.

Advertisement
Advertisement