राजस्थान के भरतपुर में इन दिनों प्रचंड गर्मी ने जहां लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है वहीं एक बुजुर्ग संत अपने चारों तरफ आग जलाकर बीच में बैठकर तपस्या करने में लीन हैं.. जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं.. क्योंकि जिस भीषण गर्मी में लोगों को एसी कूलर से राहत नहीं मिल रही है वहीँ संत सेवादास महाराज जिनकी उम्र करीब 70 साल है वो अपने चारों तरफ आग जलाकर घंटों तक इस 46 डिग्री के तापमान में बैठकर अपनी तपस्या करते हैं. तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं.. कि इस भीषण गर्मी में ये संत किस तरह अपनी तपस्या कर रहे हैं.
In the Bharatpur of Rajasthan, where everybody is having a tough time of this heating summer, one monk here is on austerity surrounding with fire. Saint Sevadas Maharaj who is 70 years now, is on austerity with fire all around him in the summer of 46 degree Celsius.