राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने विवादिय बयान दिया है. उदयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा कि अगर लव जिहाद को नहीं रोका गया तो शायद हर शहर में पाकिस्तान होगा. भले ही मेवाड़ के कद्दावर नेता और भाजपा सरकार में गृहमंत्री रहे शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने लगातार चौथी बार जीत हासिल कर ली हो, लेकिन लगता है इस बार की जीत कटारिया को ज्यादा खुश नहीं कर पाई और यही कारण है कि वो अपनी खीज हर मंच से निकाल रहे हैं और अल्पसंख्यकों को वह खुलेआम टारगेट करते हुए कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दे रहे हैं.
Former Rajasthan Home Minister Gulab Chand Katariya said that Hindus need to unite and vote for PM Narendra Modi in the upcoming Lok Sabha elections. Addressing a rally in Udaipur, Kataria said, there will be Pakistan in every city of the country if people do not wake up on time. Love jihad is increasing in this country and now is the time for change Udaipur will also be like the Jaipur, Kataria added.