राजस्थान के पाली में बाढ़ से एक बार फिर कई लोगों की जान मुसीबत में फंस गई. यहां यात्रियों से भरी एक निजी बस सैलाब में पलट गई, बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. इस हादसे में 1 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Rajasthan: Bus turns turtle, villagers save 63 lives in pali