राजस्थान में 29 जनवरी को दो लोकसभा और एक विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इन चुनावों के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है .प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अजमेर में रोड शो किया तो सचिन पायलट और राज बब्बर भी अजमेर में ही रोड शो कर रहे हैं.