राजस्थान में सरकार पर अशोक गहलोत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कल रात बीएसपी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए. ये अजीब इत्तफाक है कि 2009 में भी अशोक गहलोत की सरकार थी तब बीएसपी के सभी छह विधायकों ने कांग्रेस का दामन थामा था. इस घटनाक्रम से नाराज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने तीन ट्वीट कर कांग्रेस को धोखेबाज करार दिया. मायावती ने कहा राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाज़ पार्टी होने का प्रमाण दिया है. यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी.
In what is being considered as a big setback to the Bahujan Samaj Party (BSP) in Rajasthan, all six MLAs of the party have joined Congress in the desert state. The six BSP MLAs met Rajasthan Assembly Speaker CP Joshi on Monday and handed over a letter informing him of their intent to join Congress. It is believed that the BSP MLAs had been in touch with Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot and have joined the party at his behest.