scorecardresearch
 
Advertisement

सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक, सभी कांग्रेस व‍िधायकों को मौजूद रहने के द‍िए न‍िर्देश

सीएम गहलोत ने बुलाई बैठक, सभी कांग्रेस व‍िधायकों को मौजूद रहने के द‍िए न‍िर्देश

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने व‍िधायकों की बैठक बुलाई है. सीएम गहलोत का कहना है क‍ि सभी कांग्रेस व‍िधायक इस बैठक में आकर एकजुटता द‍िखाएं. राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता में आए अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं, और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सच‍िन पायलट के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं.

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has alleged that the BJP is attempting to topple his government by bribing Congress and Independent MLAs, triggering a fresh round of political uncertainty in the state. On Saturday, CM Gehlot has summoned Congress MLAs, independents supporting his government for a meeting at 9 pm tonight.

Advertisement
Advertisement