राजस्थान के कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इन सबके बीच राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है.
Facing flak over the deaths of more than 100 infants at JK Lon Hospital in Kota, Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has finally made a statement. Ashok Gehlot on Thursday said that this issue is being raised to divert the attention of people from the Citizenship Amendment Act. Watch the video.