scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: क्या सचिन पायलट से मतभेद है? देखें अशोक गहलोत का जवाब

VIDEO: क्या सचिन पायलट से मतभेद है? देखें अशोक गहलोत का जवाब

राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चल रहे चुनाव से पहले राज्य में जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आरोप है कि बीजेपी 25 करोड़ में विधायकों को खरीद रही है. कोरोना काल में भी राज्य में सियायत जारी है. राज्य में कोरोना के मामले 12 हजार के करीब पहुंच गए हैं. सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस के विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को शहर से 25 किलोमीटर दूर एक रिजॉर्ट में ठहराया गया है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा हमें पता नहीं कि किसी विधायक को खरीदने की कोई कोशिश हुई हो. लेकिन अगर हुई है तो जांच करना की आवश्यकता है. बीजेपी का आरोप है कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच खटपट है. देखें वीडियो.

A political drama has started in Rajasthan over the Rajya Sabha seat election. Afraid of operation lotus, Congress MLAs have been shifted to a resort. The development comes 9 days before the Rajya Sabha polls for 3 seats in the state. Congress claims that they have 122 votes, including 15 independents. While BJP claims to have the support of 78 MLAs, including 6 from other parties. Listen to Rajasthan CM Ashok Gehlot exclusively on the on-going political drama.

Advertisement
Advertisement