पिछले दो हफ्ते से चल रही सचिन बनाम गहलोत की जंग अब आखिर चरण में चलती नजर आने लगी है. आज हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद सीधे गहलोत पहुंचे होटल में अपने विधायकों के पास. वहां मीडिया के सामने विधायकों की परेड कराई और राज्यपाल पर केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप इशारों में लगा डाला और इस वक्त सबकी नजरे राजस्थान विधानसभा पर टिकी हुई हैं. वहां गहलोत समर्थक सभी विधायक पहुंच चुके हैं. गहलोत की मांग है कि जल्द से जल्द राज्यपाल विधानसभा का सत्र बुलाए, जहां वो फ्लोर पर अपना बहुमत साबित कर सके. देखें ये खास शो.