scorecardresearch
 
Advertisement

पायलट को निकम्मा बताए जाने से शाहनवाज हुसैन भी नाखुश! देखें क्या कहा

पायलट को निकम्मा बताए जाने से शाहनवाज हुसैन भी नाखुश! देखें क्या कहा

राजस्थान में सरकार का पेंच फंसा हुआ है. कांग्रेस के 19 विधायकों को विधानसभा स्पीकर की अयोग्यता नोटिस पर हाई कोर्ट में बहस चल रही है. कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट को अभी भी समझाने-बुझाने की मुद्रा में है लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पायलट के खिलाफ सीधा मोर्चा खोले बैठे हैं. अशोक गहलोत आज एक बार फिर मीडिया के सामने आए और सचिन पायलट को उन्होंने नाकारा और निकम्मा तक करार दे दिया. वो यहां तक कह गए कि पायलट का योगदान क्या है, ये जनता जानती है. गहलोत ने दोहराया है कि पायलट बीजेपी के साथ मिलकर उनकी सरकार के खिलाफ 6 महीनों से साजिश रच रहे थे. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान अशोक गहलोत के पायलट पर दिए बयान से बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी नाराजगी जताई. देखिए वीडियो.

Days after Sachin Pilot and his rebel camp declared an open rebellion against Ashok Gehlot, the Rajasthan chief minister described his former deputy as a worthless person and alleged that he backstabbed Congress by conspiring with the Bharatiya Janata Party (BJP) to dislodge his government in the state. Today, during a debate on the same issue in Dangal, BJP spokesperson Shahnawaz Hussain also expressed displeasure ove the statement of Ashok Gehlot on Sachin Pilot.

Advertisement
Advertisement