scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: फिर रिजॉर्ट पॉलिटिक्स? गहलोत के घर से बसों में रवाना किए गए विधायक

VIDEO: फिर रिजॉर्ट पॉलिटिक्स? गहलोत के घर से बसों में रवाना किए गए विधायक

राजस्थान का सियासी घमासान अपने पूरे उफान पर है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगी तेवरों से गहलोत सरकार संकट में घिरती नजर आ रही थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाजी पलट दी है. सीएम आवास के अंदर गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराई है. गहलोत खेमे ने दावा किया है कि उनके पास 109 विधायक हैं. यानी बहुमत के आंकड़े 101 से ज्यादा विधायक उनके पास हैं. सीएम गहलोत के घर से विधायकों को बसों में रवाना किया गया. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या फिर से रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. देखें वीडियो.

The Congress government in Rajasthan appears to be on the brink of collapse with Deputy Chief Minister Sachin Pilot meeting BJP leader Jyotiraditya Scindia and claiming to have the support of 30 MLAs. Meanwhile, Ashok Gehlot camp has claimed that 109 MLAs have reached CM house for the legislative party meeting. MLAs of Ashok Gehlot camp were taken in buses from the residence of Chief Minister Ashok Gehlot after the meeting. Watch video.

Advertisement
Advertisement