scorecardresearch
 
Advertisement

गहलोत ने पीएम मोदी को किया फोन! बताया क्या हुई बातचीत

गहलोत ने पीएम मोदी को किया फोन! बताया क्या हुई बातचीत

राजस्थान हाईकोर्ट में बीएसपी की याचिका पर आज सुनवाई शुरू हुई. जस्टिस महेंद्र गोयल ने इस मामले पर सुनवाई की है. इस बीच सीएम गहलोत का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि मैंने राजस्थान के संकट पर पीएम से फोन पर बातचीत की है. राज्यपाल के बर्ताव के बारे में ये बातचीत हुई है. गहलोत ने कहा कि मैंने कल पीएम मोदी से फोन पर बात की और उनको राज्यपाल कलराज मिश्र के बर्ताव के बारे में बताया. साथ ही सात दिन पहले लिखे खत के बार में भी जानकारी दी. देखिए वीडियो.

The political crisis in Rajasthan refuses to end even after weeks since Sachin Pilot declared an open revolt against CM Ashok Gehlot and the Congress leadership. Frustrated with the stalling of Governor of the assembly session, CM Ashok Gehlot dialled Prime Minister Modi to complain about his behaviour.

Advertisement
Advertisement