scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस ने बोला था 'बीजेपी कार्यकर्ता', ऐक्शन की तैयारी में राजस्थान के गवर्नर!

कांग्रेस ने बोला था 'बीजेपी कार्यकर्ता', ऐक्शन की तैयारी में राजस्थान के गवर्नर!

राजस्थान की सियासत अब राज्यपाल कलराज मिश्रा के इर्द गिर्द घूम रही है. गहलोत जहां विधानसभा सत्र बुलाने पर अड़े हुए हैं. वहीं कलराज मिश्रा सत्र बुलाने के मूड में नजर नहीं आ रहे. अब आगे की जंग को लेकर कांग्रेस में मंथन जारी हैं. कांग्रेस सोमवार को देशभर के राजभवन को घेरने की तैयारी कर रही है. यानी अब राजस्थान का मुद्दा कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय मुद्दा होने वाला है. जहां केंद्र सरकार को घेरने का पूरा प्लान है. इस बीच राजस्थान को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस नेता अब खुल कर बोल रहे हैं. अशोक गहलोत के मंत्री ने राज्यपाल को बीजेपी का कार्यकर्ता कह दिया. वहीं, राज्यपाल भी कांग्रेस के हमले को लेकर एक्शन की तैयारी में हैं.

The Congress on Sunday accused the Rajasthan Governor of resorting to the worst kind of obstruction of democracy by raising superficial and motivated queries on the demand Ashok Gehlot government for convening a session of the state assembly. A minister of Ashok Gehlot called the governor a BJP worker. Now, the governor is also preparing for action regarding the Congress attack.

Advertisement
Advertisement