राजस्थान के धौलपुर में पंचायत चुनाव जीत का जश्न मानने के दौरान खुलेआम फायरिंग का वीडियो सामने आया है. ऐसे ही एक जश्न में एक गाड़ी पर युवती नाच रही है और एक युवक तमंचे से हवाई फायरिंग करते हुए उसके साथ नाचता दिख रहा है. वीडियो में एक युवक गाड़ी के ऊपर फायरिंग करते हुए डांस करता दिख रहा है जबकि एक दूसरा शख्स डांसर युवती पर नोट उड़ा रहा है. पुलिस अब हरकत में आ गई है आरोपी की तलाश की जा रही है. देखें वीडियो.
In this video, a man could be seen dancing with a girl on top of a vehicle and firing in air with a country-made weapon. The accused was dancing and firing in the air after the result of the Chauhanpura gram panchayat election in Dholpur, Rajasthan.