scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चा चोरी के आरोप में बेरहम पिटाई, गांव के ही युवक को किया अधमरा

बच्चा चोरी के आरोप में बेरहम पिटाई, गांव के ही युवक को किया अधमरा

राजस्थान के धौलपुर जिले के गांव सुल्तानपुर में गांववालों ने बच्चा चोरी के आरोप में गांव के ही 25 साल के युवक की जमकर धुनाई कर डाली. बेरहमी से युवक की लात-घूंसों से पिटाई की गई, जिसके बाद वो बेहोश हो गया. उसी हाल में उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल इस युवक पर आरोप है कि इसने अपने पड़ोसी के बच्चे को बीती रात सोते समय अगवा कर लिया. सुबह होने पर बच्चा मां के बगल से गायब मिला तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने आसपास तलाश किया तो गांव के बाहर ट्यूबवेल पर बनी झोपड़ी के पास युवक और बच्चा मिल गया. ये देख कर गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने एकजुट होकर युवक की पिटाई कर डाली. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और उसने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. वीडियो देखें.

A 25-year-old youth beaten up by villager after he allegedly steal child in Sultanpur, Rajasthan. The youth was brutally beaten with kick and punches by villagers, after which he became unconscious. After this, he has been admitted to a government hospital. Watch the video.

Advertisement
Advertisement