राजस्थान के सीकर में एक डॉक्टर सांड के चक्कर में घायल हो गए. घटना नीम का थाना की है. रविवार को वहां एक कुएं में सांड गिर गया तो लोगों ने सांड को बेहोश कर उसे निकालने की ठानी. कुएं में एक डॉक्टर को भेजा गया, लेकिन डॉक्टर एस एन शर्मा सांड के हमले में खुद घायल हो गए.