गायों की सुरक्षा और गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने गोरक्षा थाने बना दिए हैं. इन थानों में गोरक्षा से जुड़े मामले तो सुलझाए ही जाएंगे साथ ही गोकशी और गोरक्षा के नाम पर हो रही गुंडागर्दी पर भी लगाम लगाने की कोशश होगी.