scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर पर सियासी घमासान!

राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर पर सियासी घमासान!

राजस्थान में महाराणा प्रताप और अकबर पर सियासी घमासान छिड़ गया है. इधर राजस्थान सरकार ने महाराणा प्रताप और अखबर की महानता पर सरकारी रिपोर्ट तलब की और उधर सड़क पर हल्ला मच गया. बीजेपी के कार्यकर्ता बैनर पोस्टर और मंत्री जी का पुतला लेकर सड़क पर आ धमके. आरोप लगाया कि गहलोत सरकार एक खास एजेंडे के तहत बीजेपी सरकार के फैसलों को बदल रही है. सत्ता में आते ही वसुंधरा सरकार ने स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव करते हुए अखबर की तुलना में चितौड़ के महाराणा प्रताप को महान बताया था. अब नई सरकार के शिक्षा मंत्री इस बदलाव पर रिपोर्ट मांगी है.

The newly formed Congress government in Rajasthan has decided to restore right to contest, improve benefits under social security schemes and review change in textbooks that were made during previous BJP government.

Advertisement
Advertisement