राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रिश्वत लेने के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव (खान) अशोक सिंघवी व खान विभाग में अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण अभियंता भी शामिल हैं. एसीबी कोर्ट ने सभी आरोपियों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.