scorecardresearch
 
Advertisement

कब तक खत्म होगा बच्चों की मौत का 'कोटा'?

कब तक खत्म होगा बच्चों की मौत का 'कोटा'?

कोटा में बच्चों की मौत पर घिरी राजस्थान सरकार अब डैमेज कंट्रोल कर रही है. आज राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कोटा जाएंगे. एम्स जोधपुर की टीम भी आज कोटा पहुंचेगी. उम्मीद है कि नए साल में मासूमों को बेहतर इलाज की नई उम्मीद मिलेगी.  आप ये जानकार और परेशान हो जाएंगे कि कोटा में बच्चों की मौत का ये सिलसिला कई बरसों से चल रहा है. 2014  में  15719 बच्चे भर्ती हुए जिसमें 1198 बच्चों को बचाया नहीं जा सका. अगले साल 17579 बच्चे भर्ती हुए 1260 बच्चों की मौत हुई. साल 2018 और 2019 में भी यही सिलसिला चला. सवाल ये है बच्चों की मौत का ये दौर कब तब यूं ही चलता रहेगा.

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said on Friday that the Kota infants death toll has been the lowest as compared to the last five-six years. At least four more infants have died in the first two days of January at the JK Lon hospital in Kota, taking the death toll to 104, officials said on Wednesday. Chief Minister Ashok Gehlot on Thursday spoke with Union Health Minister Harsh Vardhan and informed him about the situation in the Kota hospital where 104 infants have died. The Congress led government has been facing backlash over the infants deaths over the alleged unhygienic conditions at the district hospital.

Advertisement
Advertisement