scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान के बीकानेर के पास मिग 21 विमान क्रैश

राजस्थान के बीकानेर के पास मिग 21 विमान क्रैश

राजस्थान के बीकानेर में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में पायलट बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि लड़ाकू विमान मिग-21 के गिरने से पहले इसको उड़ा रहा पायलट पैराशूट लेकर कूद गया. फिलहाल, पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. यह लड़ाकू विमान बीकानेर के पास गिरा और इसमें आग लग गई. फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही इसके कारणों का पता लग पाएगा. यह पहला मौका नहीं है, जब मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

An Indian Air Force MiG 21 crashed in Rajasthan today after a likely bird hit. The pilot of the fighter jet ejected and is safe, the Indian Air Force said, adding that initial inputs suggested that the jet crashed due to a bird hit. Bikaners superintendent of police, Pradeep Mohan Sharma, told news agency PTI that the MiG-21 jet in Shobhasar ki Dhani, 12 km outside of Bikaner city.

Advertisement
Advertisement