scorecardresearch
 
Advertisement

'80 हजार पकड़ो और शिकायत वापस लो', नागौर के दलित परिवार पर बनाया जा रहा दबाव

'80 हजार पकड़ो और शिकायत वापस लो', नागौर के दलित परिवार पर बनाया जा रहा दबाव

महज 100 रुपये की चोरी के आरोप पर दो दलित युवकों के ऊपर कुछ गुंडों के जुल्मों का वीडियो वायरल हुआ तो जयपुर से दिल्ली तक हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार से मिले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सीधे नागौर पहुंच गए. चार सदस्यीय टीम के साथ मेघवाल ने पीड़ित परिवार से बातकर पूरे मामले का ब्योरा लिया. दो दिन के भीतर मेघवाल अपनी पार्टी को रिपोर्ट सौपेंगे. इसके सब के बाद भी राजस्थान के नागौर में जुल्म का शिकार हुए दो दलित युवकों पर आरोपियों का परिवार ये दबाव बना रहा है कि अस्सी हजार रुपये पकड़ो और शिकायत वापस ले लो. आजतक ने आज पीड़ित युवकों से बात की. क्या दर्द बयान किया पीड़ितों ने, ये जानने के लिए देखिए वीडियो.

On the charge of theft of just 100 rupees, the video of some goons who brutally beaten up the two Dalit youths went viral from Jaipur to Delhi. The two Dalit youths talked with Aajtak about the incident and what they exposed will surely shock you, watch the video to know.

Advertisement
Advertisement