scorecardresearch
 
Advertisement

सरकारी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, रोड से तोड़े बंद कमरों के ताले

सरकारी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, रोड से तोड़े बंद कमरों के ताले

राजस्थान के पाली में सरकारी कॉलेज में बुधवार को बवाल मच गया. हाल में ही जीतकर आए छात्रसंघ नेताओं ने कॉलेज के बंद पड़े कमरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और प्रिंसिपल से कमरों को छात्रों के इस्तेमाल के लिए खोलने की मांग की. प्रिंसिपल के इनकार करने पर छात्र नेताओं ने कैंपस में जमकर हंगामा किया और फिर लोहे की रॉड से कई कमरों में पड़े ताले खुद ही तोड़ डाले. वीडियो देखें.

Students leaders created ruckus in the government college in Pali, Rajasthan on Wednesday. The students leaders, who won recently chhatra sangh chunav, demanded the principal to open the rooms of college for the use of the students. But on the refusal of the principal, the student leaders created a ruckus in the campus and then broke the locks of several rooms. Watch the video.

Advertisement
Advertisement