राज्सथान पुलिस ने तो कारनामा कर दिखाया है. गो तस्करी के शक में मारे गए पहलू खान के खिलाफ ही आरोपों का पुलिंदा खोल दिया है. पुलिस की चार्जशीट में मर चुके शख्स के खिलाफ तमाम आरोप हैं- जिनमें गो तस्करी से लेकर तमाम धाराएं लगाई गई हैं. पहलू खान को 2017 में अलवर में पहलू को पीट पीटकर मार डाला गया था और अब जाकर दो साल बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस तेज कर दिया है. वारदात के वक्त राज्य में बीजेपी सरकार थी और अब कांग्रेस की सरकार.
The Rajasthan Police filed a chargesheet in cow smuggling against Pehlu Khan, who was allegedly lynched in 2017 by a mob of gau rakshaks in Alwar for transporting cattle, and his two sons. The chargesheet against Pehlu Khan was prepared on December 30 last year, 13 days after government of Chief Minister Ashok Gehlot came into power in Rajasthan.