नंबर गेम में बने रहने के लिए गहलोत का ऑपरेशन होटल जारी है. विधायकों को अभी और 5 स्टार होटल का लुत्फ उठाना होगा. 12 दिनों से विधायक फाइव स्टार होटल में हैं, वहीं से सरकार चल रही है. अब बड़ा सवाल ये है कि - क्या इस कवायद से सरकार बचेगी? देखें कैसे होटल से चल रही है राजस्थान सरकार.