राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां जयपुर में अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं, वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली प्रवास पर हैं. ऐसी नाजुक घड़ी में जब खुद सीएम कह रहे है कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराना चाहती है, डिप्टी सीएम का जयपुर में न होना कई सवाल खड़े कर रहा है. शनिवार को सीएम अशोक गहलोत जब कैबिनेट मीटिंग कर रहे थे तो, बतौर डिप्टी सीएम सरकार के दूसरे बड़े नेता होने के बावजूद सचिन पायलट इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए. बता दें कि राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिशों के आरोप में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बीजेपी के दो नेताओं अशोक सिंह और भरत मालानी को गिरफ्तार किया है. SOG ने ये गिरफ्तारी कॉल रिकॉर्ड के आधार पर की है और इस बाबत एक एफआईआर भी दर्ज किया है. इस पर राजस्थान की कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा ने आजतक से बातचीत की है. देखिए वीडियो.
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has alleged that the BJP is attempting to topple his government by bribing Congress and Independent MLAs, triggering a fresh round of political uncertainty in the state. Rajasthan in-charge of Congress, Avinash Pandey said that the BJP is trying to destabilise the Gehlot govt but will never succeed. Congress leader Archana Sharma have talked to Aajtak over the issue. Watch video.