scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राजभवन में धरने पर बैठे गहलोत समर्थक कांग्रेस विधायक, जमकर की नारेबाजी

VIDEO: राजभवन में धरने पर बैठे गहलोत समर्थक कांग्रेस विधायक, जमकर की नारेबाजी

राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट गुट को राहत मिलने के बाद अब अशोक गहलोत कैंप में हलचल तेज है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की गई है, तो राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभी कोरोना संकट का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है. इस दौरान सभी विधायक राजभवन में बाहर डेरा जमा कर बैठ गए हैं. राजभवन में सभी विधायक धरने पर बैठे हुए हैं और वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगा रहे हैं. देखें वीडियो.

Amid high drama in Rajasthan following the HC maintaing status quo, the Congress MLAs from the CM Ashok Gehlot camp reached the Raj Bhavan on Friday afternoon. While CM Ashok Gehlot met the Governor Kalraj Mishra, the Congress MLAs raised slogans at the Raj Bhavan. Watch the video.

Advertisement
Advertisement