मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने का नया प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है. सूत्रों के मुताबिक इसमें कहा गया है कि कोरोना पर विशेष चर्चा करना चाहते हैं और छह बिल पेश करना चाहते हैं. हालांकि इसमें बहुमत साबित करने का कोई जिक्र नहीं है. राजस्थान में फिलहाल टकराव की स्थिति है. इससे पहले शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर गहलोत गुट के विधायकों ने राजभवन में धरना दिया था. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायकों से बात भी की. हालांकि गहलोत गुट अभी भी विधानसभा सत्र बुलाने के लिए अड़ा हुआ है. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है.
In a new dramatic turn of events, Ashok Gehlot and his loyal MLAs who have been demanding the Governor to call an assembly session, which would enable the chief minister to go for a trust vote and prove majority, has sent a new proposal to Kalraj Mishra. The new proposal does not mention proving majority on the floor of the assembly to end the Rajasthan crisis. It mentions a special discussion on coronavirus and introduction of six new bills.