scorecardresearch
 
Advertisement

गहलोत ने MLA जुटाकर दिखाई ताकत, आधी रात स्पेशल प्लेन से पहुंचे कांग्रेस नेता!

गहलोत ने MLA जुटाकर दिखाई ताकत, आधी रात स्पेशल प्लेन से पहुंचे कांग्रेस नेता!

ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश का सियासी ड्रामा राजस्थान में भी दोहराया जा रहा है. आज का दिन अशोक गहलोत सरकार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. अटकलें हैं कि आज गहलोत सरकार की किस्मत का फैसला हो जाएगा. जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक है. बैठक में कितने विधायक पहुंचेंगे इससे गहलोत के दमखम का अंदाजा हो जाएगा. उधर, गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले दिल्ली में मौजूद राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बारे में खबर है कि आज वो गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे. अटकलें तेज हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. देखिए वीडियो.

The Congress on Sunday dispatched two of its senior leaders Ajay Maken and Randeep Surjewala as central observers to Jaipur to talk to its MLAs. Congress party, at a late night presser, said that it has the support of 109 MLAs. The MLAs have signed the letter of support for the Ashok Gehlot government in Rajasthan, said Congress. Watch video.

Advertisement
Advertisement