राजस्थान में जारी सियासी संकट में रोज नए ट्विस्ट आ रहे है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र की मांग करते हुए राजभवन में धरना दिया. जिसपर सीएम गहलोत का कहना था कि जब तक उनकी विधानसभा सत्र बुलाने की मांग नहीं मानी जाती, तब तक धरना जारी रहेगा. हालांकि शाम के बाद ही धरना खत्म कर दिया गया.
Congress MLAs in the Ashok Gehlot camp on Friday ended a five-hour dharna at the Raj Bhawan after Governor Kalraj Mishra assured that he will call a session of the state assembly. Mishra, however, wanted the clarification on some points before he makes the announcement, Congress leaders said as they emerged from the Raj Bhawan.