scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राजस्थान में सियासी घमासान, सुरजेवाला और शाहनवाज में वार-पलटवार

VIDEO: राजस्थान में सियासी घमासान, सुरजेवाला और शाहनवाज में वार-पलटवार

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की जीत के हीरो बने सचिन पायलट ने अब सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. पायलट के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने अपने तेवर सख्त कर लिए हैं. कांग्रेस ने सोमवार को विधायक दल की होने वाली बैठक के लिए व्हिप जारी कर रखा है. ऐसे में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक बैठक में नहीं शामिल होते हैं तो उनकी सदस्यता खत्म हो सकती है. राजस्थान में लगातार सियासी हलचल तेज होती जा रही है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस के बीच वार-पलटवार का दौर भी जारी है. इस वीडियो में देखें कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की बीच वार-पलटवार.

Rajasthan is witnessing swift political developments that have alarmed the ruling Congress party in the state. While the party is appearing to be in deep trouble after Chief Minister Ashok Gehlot accused BJP of trying to topple his government. The political developments in Rajasthan have sparked a war of words between the BJP and the Congress. Watch the video.

Advertisement
Advertisement