scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी के संपर्क में हैं सचिन पायलट! गहलोत खेमे का आरोप

बीजेपी के संपर्क में हैं सचिन पायलट! गहलोत खेमे का आरोप

राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर राजनीतिक दांव-पेच का खेल गंभीर होता जा रहा है. विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की तरफ से डिप्टी सीएम सचिन पायलट को नोटिस भेजे जाने को लेकर उनके खेमे में नाराजगी है. सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट खेमे का कहना है कि डिप्टी सीएम से पूछताछ के लिए एसओजी का नोटिस स्वीकार्य नहीं है. गहलोत खेमा सचिन पायलट को बदनाम करना चाहता है. गहलोत कैम्प सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए इस तरह का माहौल तैयार कर रहा है. वहीं गहलोत खेमे का आरोप है कि सचिन पायलट बीजेपी खेमे के संपर्क में हैं. देखिए वीडियो.

The loyalists of Sachin Pilot have alleged that Chief Minister Ashok Gehlot wants to oust the deputy chief minister as the PCC president. Sources in the Sachin Pilot camp have also alleged that the Ashok Gehlot camp is attempting to defame Sachin Pilot. While, the Ashok Gehlot camp alleges that Sachin Pilot is in touch with the BJP. Watch video.

Advertisement
Advertisement