scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: राजभवन से बाहर आए गहलोत, देखें क्या बोले

राजस्थान: राजभवन से बाहर आए गहलोत, देखें क्या बोले

राजस्थान हाईकोर्ट से सचिन पायलट गुट को राहत मिलने के बाद अब अशोक गहलोत कैंप में हलचल तेज है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की गई है, तो राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभी कोरोना संकट का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है. इस बीच अशोक गहलोत विधायकों को साथ लेकर राजभवन पहुंचे हैं. सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात भी की. मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से बात की. इस वीडियो में देखें गवर्नर से मुलाकात के बाद क्या बोले गहलोत.

After meeting the Governor at Raj Bhavan, CM Ashok Gehlot addressed the media. While addressing the media, Ashok Gehlot said that I hope the governor will arrive at an early decision, we will decide our next move accordingly. He added that Governor is our constitutional head. I do not hesitate to say that he could not have stopped it (Assembly Session) without some pressure from the top. Watch the video.

Advertisement
Advertisement