scorecardresearch
 
Advertisement

'बीजेपी के हाथों में खेल रहे थे पायलट', और क्या बोले गहलोत, देखें VIDEO

'बीजेपी के हाथों में खेल रहे थे पायलट', और क्या बोले गहलोत, देखें VIDEO

कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है. साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है.सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने पहुंचे. यहां गहलोत ने मंत्रिमंडल में बदलाव की जानकारी दी. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार में मची उथल-पुथल के लिए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा दिए. साथ ही गहलोत ने सचिन पायलट पर बयान दिया है. देखें क्या बोले अशोक गहलोत?

Rebel Sachin Pilot has been removed as the Rajasthan Deputy Chief Minister, Congress spokesperson Randeep Singh Surjewala announced on Tuesday. The development came as Sachin Pilot, despite several attempts of Congress to woo him back, remained defiant. After the action on Pilot, Chief Minister Ashok Gehlot met with the Rajasthan Governor Kalraj Mishra. CM Ashok Gehlot also interacted with media over the govt crisis. Watch video.

Advertisement
Advertisement