scorecardresearch
 
Advertisement

'कुछ काम नहीं किया, बस लोगों को लड़वा रहे थे पायलट', जमकर बरसे अशोक गहलोत

'कुछ काम नहीं किया, बस लोगों को लड़वा रहे थे पायलट', जमकर बरसे अशोक गहलोत

राजस्थान में सियासी पारा गर्म हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर ताखी हमला किया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिन पायलट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. गहलोत ने कहा है कि पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा भोंका है. गहलोत ने आरोप लगाया है कि पायलट का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया. गहलोत ने ये भी सवाल उठाए हैं और पूछा है कि पायलट वकील का पैसा कहां से दे रहे हैं. वीडियो में देखें अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर क्या कहा.

The political war continues in Rajasthan between Chief Minister Ashok Gehlot and Sachin Pilot. CM Ashok Gehlot hits out at Pilot, even called him Nikamma & Naakara. Gehlot asked from the Pilot is paying money to the lawyer. Pilot meanwhile hit back, saying allegations being leveled against him were meant to malign him and to stifle legitimate concerns he has raised against the party state leadership. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement