विक्ट्री साइन के जरिए अशोक गहलोत दिखा रहे हैं कि खतरा टल गया है. लेकिन सियासी संकट टला नहीं है. दरअसल सचिन पायलट दिल्ली में ही बने हुए हैं. यहीं से वे सभी घटनाओं पर नजर रख रहे हैं. कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था लेकिन विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट नजर नहीं आए. इसी बीच खबर आई है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट की तरफ हाथ बढ़ा दिया है. देखें पूरी रिपोर्ट.
After the Congress Legislature Party meeting, Chief Minister Ashok Gehlot, party leaders and MLAs flashed a victory sign, apparently expressing confidence that their government has the requisite majority in the Assembly. But the crisis over government still not fixed. Congress welcoming Sachin Pilot again in party. To know the reason, wath this Video.