scorecardresearch
 
Advertisement

'राज्य में हो रहे रेप, विधायक देख रहे मुगल-ए-आजम', शेखावत का कांग्रेस पर हमला

'राज्य में हो रहे रेप, विधायक देख रहे मुगल-ए-आजम', शेखावत का कांग्रेस पर हमला

राजस्थान में जारी सियासी नूरा कुश्ती में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक अहम हिस्सा बनते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस की ओर से उनपर सरकार गिराने का आरोप लगाया गया, कथित ऑडियो कांड को लेकर राजस्थान की सरकार उनका वॉयस सैंपल भी लेना चाहती है. अब गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि राज्य में बेटियों के बलात्कारऔर हत्या की घटनाएं झकझोर देने वाली हैं. लेकिन गहलोत जी विधायकों के साथ मुगल-ए-आजम देखने में व्यस्त हैं.

Union minister Gajendra Singh Shekhawat, who has been accused by the Congress of taking active role in disrupting the Ashok Gehlot government, has launched a blistering attack on the Gehlot government. Shekhawat said that the incidents of rape are taking place in the state and MLAs are busy watching Mughal-e-Azam. Watch the video.

Advertisement
Advertisement