राजस्थान में सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवरों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की डगर मुश्किल बना दी है. सरकार बचाने के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है. जयपुर में विधायक दल की बैठक होनी है, लेकिन सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. बैठक लगातार टाली जा रही है और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को बैठक में आने का न्योता दिया है.