राजस्थान के जयपुर में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक का वक्त लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. इस बीच कांग्रेस ने आखिरी बार सचिन पायलट से अपील की है कि वो बैठक में शामिल हों और यहां आकर मतभेदों का समाधान करें. लेकिन सचिन पायलट ने दो टूक कहा है कि वो जयपुर नहीं आएंगे, 25 से अधिक विधायक उनके साथ बैठे हैं. वहीं कांग्रेस दल की बैठक में पहुंचे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक बलवान पूनिया का कहना है कि वो सरकार को बचाने के लिए वहां आए हैं. उन्होंने सचिन पायलट की पत्नी पर तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से राजस्थान नहीं चलेगा. देखें वीडियो